सुभाशीष पांडा होंगे मुख्यमंत्रीजय राम ठाकुर के नए प्रधान सचिव
Raveena kumari February 1, 2022
Read Time:1 Minute, 7 Second
शिमला: 1997 बैच के आईएएस अधिकारी सुभाशीष पांडा मुख्यमंत्री के नए प्रधान सचिव होंगे। आईएएस अधिकारी जेसी शर्मा के सोमवार को सेवानिवृत्त होने के बाद राज्य सरकार ने सुभाशीष पांडा को यह नई जिम्मेदारी सौंपी है।
वह लोक निर्माण विभाग के अलावा आबकारी एवं कराधान और सूचना एवं जनसंपर्क का भी अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे। इसी के साथ सरकार ने दो अन्य आईएएस अधिकारियों को भी विभागों की अतिरिक्त जिम्मेवारी सौंपी है।
इसमें 1995 बैच के आईएएस अधिकारी जो हाल ही में प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे हैं। आरडी नजीम को सरकार ने प्रधान सचिव परिवहन, प्रबंध निदेशक रोपवे और रेपीड सिस्टम विकास निगम का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।