छात्र-छात्राओं ने ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं’ पर निकाली जागरूकता रैली

0 0
Read Time:1 Minute, 56 Second

देहरादून: आशाराम वैदिक इंटर कालेज विकासनगर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के चतुर्थ दिन कार्यक्रम अधिकारी अनीता नेगी के नेतृत्व में स्वयंसेवकों द्वारा अधिग्रहित गांव भीमावाला में ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ पर जागरूकता रैली निकाली गई एवं ग्राम वासियों से संपर्क कर उन्हें बेटियों को पढ़ाने और उनका भविष्य उज्जवल बनाने के बारे में बताया गया।
उन्होंने स्वयंसेवकों के साथ गांव में जनसम्पर्क कर, ग्रामीणों को बेटियों के पैदा होने से लेकर, पढ़ाई व शादी तक सरकार द्वारा दिए जाने वाली विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। ग्रामीणों को बताया गया की पढ़ा लिखा समाज बिना पढ़े लिखे माता के संभव नहीं है। इसलिए बेटियों को पढ़ाएं और स्वावलंबी बनाएं। इसके बाद स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम सहायक पीतांबर सिंह तोमर के निर्देशन में ग्रामीण क्षेत्र में श्रमदान कर सफाई की व रास्तों की मरम्मत का कार्य किया।
बौद्विक सत्र में एनसीसी अधिकारी कुमारी विभा ने बालिकाओं को आत्मरक्षा करने के गुर बताए। इस अवसर पर मोहन सिंह तोमर, मोहन बिष्ट, मोहित एवं स्वयंसेवी निकलेश, नितेश सुनील, तन्वी, विनोद, हेमंत, प्रिया आदि मौजूद थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %