कोविड कर्फ्यू के पालन करवाने को लेकर सख्त हुई पुलिस:नियम तोड़ने वालों के लिए कैदी वाहन सड़कों पर
Raveena kumari May 11, 2021
Read Time:1 Minute, 7 Second
देहरादून: कोविड कर्फ्यू में सख्ति को लेकर एसएसपी देहरादून ने पुलिस लाइन में वर्कशॅाप काआयोजित किया था।एसएसपी द्वारा सख्ति के आदेशों का अनुपालन मंगलवार से पुलिस ने सड़कों पर शुरू कर दिया है।
मंगलवार सुबह से ही देहरादून पुलिस कोविड कर्फ्यू के पालन को लेकर सख्त नजर आ रही है। एसपी सिटी सरिता डोभाल की अगवाई में पुलिस की ओर से शहर की सड़कों पर मार्च निकाला जा रहा है। इस दौरान पुलिस की गाड़ियों के साथ कैदी वाहन भी चल रहे है।
बताया गया कि एक दर्जन से ज्यादा ऐसे लोगों को कैदी वाहन में भी डाला गया जो बगैर किसी कारण के सड़कों पर थे।
10 बजे के बाद पुलिस ने और भी सख्ती दिखाई। शहर में सुबह 7 से 10 बजे तक ही आवश्यक सेवाओं को छूट दी गयी है।