एयर एंबुलेंस को लेकर केंद्र सरकार के समक्ष रखेंगे राज्य का पक्ष

d 8 (9)
0 0
Read Time:2 Minute, 24 Second

देहरादून: उत्तराखंड में एयर एंबुलेंस शुरू करने को लेकर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत जल्द ही केंद्र सरकार के सामने राज्य का पक्ष रखेंगे। इस दौरान सीएम राज्य में एयर एंबुलेंस की जरूरत और इसको लेकर राज्य की तैयारियों की भी केंद्र को जानकारी देंगे। बता ें कि, केंद्र ने प्रदेश में एयर एंबुलेंस के प्रस्ताव को फिलहाल नामंजूर किया है।

पिछले कई सालों से उत्तराखंड में एयर एंबुलेंस को लेकर चल रही कसरत फिलहाल परवान चढ़ती नजर नहीं आ रही है। इस दिशा में त्रिवेंद्र सरकार ने अपनी खूब पीठ थपथपाई, लेकिन इस दौरान इस प्रस्ताव को तेजी से आगे बढ़ाने में त्रिवेंद्र सरकार नाकामयाब रही. केंद्र सरकार ने इस प्रस्ताव को ही फिलहाल के लिए नामंजूर कर दिया।

बता दें कि, उत्तराखंड देश का ऐसा पहला राज्य होता जहां एयर एंबुलेंस की रेग्युलर सेवाएं मौजूद होतीं। लेकिन वित्तीय समस्याओं को देखते हुए इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी नहीं मिल पाई है। राज्य में यह प्रोजेक्ट एनएचएम के माध्यम से आगे बढ़ना था और इसके लिए करीब 5 करोड़ का बजट भी स्वीकृत किया गया था।

देशभर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के कारण वित्तीय हालातों में दिक्कतें पेश हो रही हैं ऐसे में केंद्र ने राज्य के इस प्रोजेक्ट को नामंजूर तो कर दिया है। लेकिन उत्तराखंड सरकार फिलहाल इस प्रोजेक्ट पर पांव पीछे खींचने को तैयार नहीं। ऐसे में अब मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत केंद्र के समक्ष अपना पक्ष रखेंगे और साथ ही राज्य में एयर एंबुलेंस की जरूरत की भी जानकारी देंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

You may have missed