प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष धस्माना ने कुट्टू के आटे से बीमार लोगों का दून अस्पताल जाकर जाना हाल

7
0 0
Read Time:3 Minute, 5 Second

-प्रदेश में मिलावटखोरों के खिलाफ हो सख्त कार्यवाही सूर्यकांत धस्माना

देहरादून: चैत्र नवरात्र के पहले दिन मां भगवती के उपासकों को राज्य की सरकार के संरक्षण में पल रहे मिलावटखोरों ने जिस प्रकार के जख्म दिए उससे पूरे राज्य में मिलावटखोरों के बढ़ते प्रभाव की पोल खुल गई है यह बात आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन व प्रशासन सूर्यकांत धस्माना ने तीस व इकतीस मार्च को राजधानी देहरादून व हरिद्वार में मिलावटी कुट्टू के आटे के पकवान खाने से बीमार पड़े मरीजों का दून अस्पताल जा कर हाल चल जानने के बाद प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।

उन्होंने राज्य में लगातार मिलावटखोरी करने वालों के बढ़ते प्रभाव का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य में खाद्य सुरक्षा के इंतजाम पूरी तरह से ध्वस्त हैं और बड़े पैमाने पर राज्य में खाद्य पदार्थों, मसालों , तेलों व दूध दही पनीर व मावे में भारी मिलावट हो रही है और खाद्य सुरक्षा विभाग नाम मात्र को केवल त्योहारों में सक्रिय होता है व उसके द्वारा भरे गए सैंपलों को भी ले दे कर रफा दफा कर दिया जाता है जिसके कारण इस विभाग का कोई डर भय मिलावटखोरों के मन में नहीं है और उसी का परिणाम बीते ३० व ३१ मार्च को घटित इस कुट्टू आटा काण्ड से हुआ जिसमें सैकड़ों लोग राजधानी देहरादून व हरिद्वार जनपद में गंभीर रूप से बीमार हो गए और अनेक लोग मरते मरते बचे। धस्माना ने कहा कि राज्य सरकार को प्रदेश में मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करनी चाहिए और कुट्टू आटा काण्ड में संलिप्त मिलावटखोरों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा अधिनियम के साथ साथ हत्या के प्रयास का मुकद्दमा कायम कर सख्त कार्यवाही करनी चाहिए।

धस्माना के साथ दून अस्पताल जाने वालों में प्रदेश कांग्रेस श्रम प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दिनेश कौशल, नगर निगम पार्षद अभिषेक तिवारी व कांग्रेस नेता अर्जुन पासी व श्री अनुज दत्त शर्मा शामिल रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

You may have missed