संस्कृत महाविद्यालय में शास्त्री बीए कक्षा में प्रवेश शुरू

0 0
Read Time:2 Minute, 6 Second

जोशीमठ: श्री बदरीनाथ वेद वेदांग स्नातकोत्तर संस्कृत महाविद्यालय ज्योतिर्मठ-जोशीमठ में शास्त्री-बीए में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। छात्र 25 मई तक प्रवेश ले सकेंगे।

आद्य जगद्गुरु शंकराचार्य को जिस दिव्य स्थान ज्योतिर्मठ-जोशीमठ में ज्ञान रूपी ज्योति के दर्शन हुए थे। उस दिव्य भूमि से संस्कृत के प्रकांड विद्वान तैयार होकर देश दुनिया का मार्ग दर्शन करें। इसके लिए श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने ज्योतिर्मठ-जोशीमठ में संस्कृत महाविद्यालय की स्थापना की।

समिति द्वारा संचालित इस महाविद्यालय से अनेक छात्र निकले हैं जो सेना में धर्मगुरुओं के अलावा देश दुनिया में संस्कृत,वेद, व ज्योतिष के ज्ञान रूपी प्रकाश को जन जन तक पहुंचा रहे हैं।

बदरी-केदार मंदिर समिति द्वारा संचालित इस महाविद्यालय में छात्रावास व भोजन की निःशुल्क व्यवस्था व छात्रवृत्ति की सुविधा के अलावा आचार्यों द्वारा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं एवं भागवत,कर्मकांड आदि की अतिरिक्त तैयारियां की जाती हैं।

महाविद्यालय के प्राचार्य द्रवेश्वर प्रसाद थपलियाल के अनुसार अब माध्यमिक शिक्षा से इंटरमीडिएट उत्तीर्ण कोई भी छात्र नव्य व्याकरण व ज्योतिष आदि विषयों में शास्त्री-बीए में प्रवेश ले सकते हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %