सेंट कैथरीन सेंट मैरीज की वार्षिक खेल स्पर्धा ट्रॉफी जीतकर बनी चैंपियन

0 0
Read Time:2 Minute, 35 Second

नैनीताल: शिक्षा नगरी नैनीताल का बुधवार को 60वां वार्षिक खेल और शारीरिक दक्षता प्रदर्शन कार्यक्रम हुआ। इस दौरान हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यालय के सेंट कैथरीन सदन ने सर्वाधिक 727 अंकों के साथ वार्षिक खेल स्पर्धा ट्रॉफी जीतने के साथ चैंपियन घोषित हुई। दूसरे स्थान पर रही सेंट थेरेसा सदन को 646, सेंट ऐने को 568 व सेंट एग्नेस को 532 अंक प्राप्त हुए।

मुख्य अतिथि एनसीसी के कमॉडोर एसएस बल ने भारतीय सेना को भविष्य के लिए कॅरियर का सर्वश्रेष्ठ अवसर बताते हुए कहा कि उनके परिवार की पांच पीढ़ियां भारतीय सेना में योगदान दे रही हैं। बताया कि शीघ्र ही एनडीए में छात्राओं को भी प्रवेश मिलने जा रहा है। इस दौरान चारों सदनों ने मार्च पास्ट एवं अलग-अलग वर्गों की छात्राओं ने गीतों पर मनमोहक पीटी डिस्प्ले करते हुए अनेक उपयोगी संदेश भी दिए।

ताइक्वांडो, रस्सी खींच एवं पिरामिड बनाने की प्रस्तुतियां भी उल्लेखनीय रहीं। कार्यक्रम में हेड गर्ल अंशिका भडारी, वाइस हेड गर्ल उन्नति बिष्ट, खेल कैप्टेन कलिस्ता बिष्ट के साथ वर्तिका रौतेला, देवांशी साह, प्रज्ञा नेगी व ओजस्वी बिष्ट के साथ प्रधानाचार्य सिस्टर मंजूषा, सिस्टर डिग्ना, ए जोशी, बी मेहरा, ए सिंह, आर पांडे, एन अधिकारी, वी पंत, एन कोहली व आर रावत, आशा कांडपाल, भूपेंद्र सिंह, सागर गुरंग, संदीप सिंह, माला सिंह, नलिनी गुरंग, बीमा रावल, दीप्ति, शेरेल, मारिया आदि ने उल्लेखनीय योगदान दिया। विधायक सरिता आर्य, बीसी त्रिपाठी, मधु विग, राखी साह, अनीता तोमर, आलोक साह, अमनदीप सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %