स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने दिलाई मुख्यमंत्री धामी को विधायक की शपथ

0 0
Read Time:1 Minute, 43 Second

देहरादून: चंपावत उपचुनाव जीतने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को विधानसभा सदस्य के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने सीएम धामी को विधायक पद की शपथ दिलाई। सीएम पुष्कर सिंह धामी का शपथ ग्रहण समारोह प्रकाश पंत भवन स्थित सभागार में दोपहर 1 बजे शुरू हुआ। विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा 47 सीटों पर प्रचंड बहुमत की जीत हासिल थी, इसके बावजूद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा विधानसभा से चुनाव हार गए थे।

धामी को कांग्रेस प्रत्याशी भुवन कापड़ी ने चुनाव में करारी शिकस्त दी थी। वहीं, चुनाव में धामी की हार के बाद मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर खूब सियासी कयासबाजी चली थी, लेकिन भाजपा ने आखिरकार युवा चेहरे पुष्कर धामी पर ही अपना दांव खेला. हारने के बाद भी भाजपा ने पुष्कर सिंह धामी को सीएम बनाया। इसके बाद सीएम धामी ने चंपावत सीट से उपचुनाव लड़ा और एक बड़ी जीत हासिल कर विधानसभा से सदस्य बने। उन्होंने कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को रिकॉर्ड 55025 वोटों से हराकर एक बड़ी जीत हासिल की।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %