एसपी ने चारधाम यात्रा से जुड़े व्यवसायियों के साथ की बैठक

22gop3_922_H@@IGHT_0_W@@IDTH_600
0 0
Read Time:3 Minute, 39 Second

गोपेश्वर: पुलिस अधीक्षक एसपी चमोली श्वेता चौबे ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय गोपेश्वर के पुलिस मैदान में आगामी चारधाम यात्रा के मद्देनजर गोपेश्वर थानाक्षेत्र के चारधाम यात्रा से जुड़े व्यवसायियों के साथ के साथ एक बैठक कर इस यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए सुझाव साझा किये।

एसपी ने बताया कि यात्रा काल में गोपेश्वर में हास्पिटल तिराहा और एमटी तिराहा से पूर्णतरू वनवे ट्रैफिक रहेगा। केदारनाथ से चोपता होते हुए मण्डल से आने वाले वाहन बाईपास लीसा बैंड होते हुए चमोली जायेंगे। चमोली से गोपेश्वर आने वाले वाहन बाईपास न जाकर मुख्य मार्ग से जाएंगे। नगर में भारी वाहनों का प्रातः आठ से बजे से रात्रि आठ बजे तक प्रवेश वर्जित रहेगा। बाजार के फुटपाथ को खाली रखे जाने तथा बाजार में लगने वाली ठेली फड़ व अन्य किसी भी प्रकार के होने वाले अतिक्रमण पर जिला प्रशासन और नगर पालिका की ओर से संयुक्त अभियान चलाया जायेगा।

एसपी ने मोटर वर्कशॉप की ओर से वाहन मरम्मत के दौरान वाहनों को सड़क पर ही खड़े करने पर प्रभारी निरीक्षक गोपेश्वर और यातायात निरीक्षक को अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया गया। हल्दापानी में वाहन सड़क के सिर्फ एक ही ओर पार्क करने पर सहमति बनी। लोकल व्यक्तियों के वाहनों की पार्किंग के लिए पुलिस उपाधीक्षक यातायात और निरीक्षक यातायात की ओर से प्राइवेट पार्किंग का चिन्हिकरण किया जायेगा। बैठक में प्राइवेट वाहन दुपहिया वाहनों की मुख्य गेट से गोपीनाथ मन्दिर तक पार्किंग न किये जाने पर सहमति बनी। होटल ढाबों पर रेट लिस्ट चस्पा करने और सभी होटल संचालक यात्रियों की आईडी लेकर रजिस्टर में अवश्य अंकित करने के लिए कहा गया।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि स्थानीय व्यापारी किसी भी नगर की व्यवस्थाओं को सुंदर और सुदृढ बनाने में अहम भूमिका निभाते हैए यात्रा के दौरान देश विदेश से श्रद्धालु आते हैं और यहां से एक अच्छा संदेश पूरे देश में लेकर जाते हैं। उन्होंने बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के साथ अतिथि देवो भवः के साथ मोल भाव करने के लिए आग्रह किया गया।

इस दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट अभिनव शाह पुलिस उपाधीक्षक चमोली धन सिंह तोमर व्यापार संघ प्रदेश महामंत्री प्रकाश मिश्रा व्यापार संघ अध्यक्ष अंकोला पुरोहित आदि मौजूद थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

You may have missed