सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सोरघाटी का प्रमुख मोस्टामानू मेला शुरू
पिथौरागढ़: मोस्टामानू में सोरघाटी का प्रसिद्ध छह दिवसीय मेले का रंगारंग आगाज हुआ. महिलाओं ने पारंपरिक तरीके से ढोल-दमाऊं के बीच क्षेत्र में कलश यात्रा निकाली. पहले दिन स्कूली बच्चों के साथ ही लोक कलाकारों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. मुख्य मेला यानि आज होगा. भगवान मोस्टा का डोला ग्राम खुकदेव से निकाला जाएगा. मोस्टामानू मेले में मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक मयूख महर मौजूद रहे. इस दौरान मेला समिति के अध्यक्ष भगवान बिष्ट ने विधायक को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. बाद में विधायक महर ने दीप जलाकर मेले का विधिवत शुभारंभ किया. उन्होंने मेले को सोर की सांस्कृतिक विरासत बताया. कहा यह मेला इस पूरे क्षेत्र की पहचान से जुड़ा हुआ है. उन्होंने कहा मेले हमें अपनी संस्कृति, संस्कार और समाज से जोड़ते हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा ने कहा कि भगवान मोस्टा सभी के आराध्य हैं. यह मेला उत्साह के साथ मनाया जा रहा है.