सोमवती अमावस्या स्नान पर्व आज, हरिद्वार में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

3
0 0
Read Time:3 Minute, 54 Second

हरिद्वार: सोमवती अमावस्या का स्नान पर्व आज बड़े धूम- धाम के साथ मनाया जा रहा है। यह स्नान श्रद्धालुओं के लिए कितना मायने रखता है, इसका अंदाजा गंगों घाटों पर उमड़ी भीड़ से लगाया जा सकता है। गंगा के तमाम घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनजर पुलिस का पुख्ता इंतजाम किया गया है। हरिद्वार में सुबह से ही श्रद्धाुलओं की भारी भीड़ उमड़ी है। गंगा के सभी घाट खचाखच भरे हुए हैं। सोमावती अमावस्या स्नान को लेकर पूरे मेला क्षेत्र को 14 जोन और 39 सेक्टरों में विभाजित कर दिया गया है।

एसपी सिटी पंकज गैरोला को नोडल अधिकारी बनाया है। फोर्स को मेला क्षेत्र में ड्यूटी स्थलों पर रवाना कर दिया गया था। वहीं एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने अधिकारियों के साथ हरकी पैड़ी सहित पूरे मेला क्षेत्र का जायजा था।

इससे पहले कल रविवार को ऋषिकुल ऑडिटोरियम में एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने ब्रीफ करते हुए कहा कि हर प्वाइंट पर नियुक्त पुलिसकर्मी का अपना विशेष महत्व है। थोड़ी सी भी लापरवाही से कोई भी समस्या उत्पन्न हो सकती है, इसलिए सभी लोग अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का दृढ़ता एवं संयम के हाथ निर्वहन करेंगे।

सभी जोनल व सेक्टर अधिकारी समय से ड्यूटियों को चेक कर करें। हर जोनल अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में वैकल्पिक मार्गों का भीड़ बढ़ने की दशा में उपयोग कर जनसंख्या के दबाव को नियंत्रित करें। मनसा देवी, चंडी देवी में ड्यूटी प्रभारी यह सुनिश्चित करेंगे की श्रद्धालु कतार में ही आगे बढ़ें।

एसएसपी ने कहा कि भीड़ का दबाव बढ़ने पर तत्काल कंट्रोल रूम को जानकारी देने के साथ व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखेंगे। महिला घाट पर नियुक्त महिला कर्मी मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें।

यातायात प्लान का पूर्ण रूप से पालन कराया जाए। कोई भी वहां किसी भी सड़क पर पार्क में करवाया जाए उन्हें निर्धारित पार्क में ही भेजा जाए। इस दौरान एसपी देहात शेखर चंद सुयाल, एसपी सिटी पंकज गैरोला सहित, एएसपी जितेंद्र मेहरा, सीओ सिटी जूही मनराल आदि मौजूद रहे।

एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक 12, निरीक्षक-थानाध्यक्ष 17, उपनिरीक्षक-अपर उपनिरीक्षक 43, महिला उपनिरीक्षक 10, मुख्य आरक्षी-आरक्षी 169, महिला मुख्य आरक्षी-आरक्षी 41, निरीक्षक यातायात एक, उपनिरीक्षक-अपर उपनिरीक्षक यातायात आठ, मुख्य आरक्षी-आरक्षी यातायात 23, अभिसूचना इकाई कर्मी आठ, बीडीएस-डॉग स्क्वॉयड एक टीम, घुड़सवार पुलिस एक टीम, जल पुलिस 15 कर्मचारी, पीएसी दो कंपनी एक प्लाटून हॉफ सेक्शन की तैनाती की गई है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %