युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या
Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /home4/a1708rj8/public_html/wp-content/themes/covernews/inc/hooks/blocks/block-post-header.php on line 43
पिथौरागढ़: नेपाल बॉर्डर से सटे सुनखोली गांव में एक युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। मृतक के परिजनों की शिकायत पर अस्कोट पुलिस ने क्षेत्र के ही तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।
अस्कोट कोतवाली के थानाध्यक्ष पीआर आगरी ने बताया कि मामले में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए कोर्ट में पेश किया। जहां से कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया है।
अस्कोट थाना क्षेत्र के सुनखोली गांव के रहने वाले गगन सिंह बोरा (36) की क्षेत्र के ही तीन लोगों ने आपसी रंजिश के चलते लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि सुनखोली गांव में तेज सिंह कठायत के घर पर नामकरण संस्कार था।
जिसमें गगन सिंह भी अपने परिवार के साथ शामिल हुआ था।
रात के करीब 11 बजे क्षेत्र के रहने वाले हरीश कठायत, चंचल कठायत और सोबन ऐरी व गगन सिंह उसे बुलाकर अपने साथ ले गए।
गांव से आधा किलोमीटर दूर एक मंदिर के पास तीनों आरोपियों ने गगन सिंह को लाठी डंडों से पीटने लगे। इस दौरान मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे तो हल्ला मचाने पर तीनों आरोपी फरार हो गए। मृतक के परिजनों का कहना है कि सोची समझी साजिश के तहत गगन सिंह को मौत के घाट उतारा गया है।