स्की एंड स्नोबोर्ड एसोसिएशन द्वारा 14 दिवसीय बेसिक स्की प्रशिक्षण शिविर का किया शुभारंभ
Raveena kumari February 25, 2022
Read Time:1 Minute, 5 Second
किन्नौर /रिकांगपिओ: जिला किन्नौर के रक्षम में किन्नौर स्की एंड स्नोबोर्ड एसोसिएशन द्वारा 14 दिवसीय बेसिक स्की प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर रक्षम पंचायत प्रधान सुशील नेगी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर शिविर का शुभारंभ किया । इस अवसर पर मुख्यातिथि ने एसोसिएशन को इस आयोजन के लिए बधाई देने के साथ साथ प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिला के युवाओं को इस तरह के प्रशिक्षण लेने का मौका मिला है इसलिए सभी प्रतिभागी अनुशासन में रह कर व मन लगाकर प्रशिक्षण प्राप्त करें ताकि इस क्षेत्र में आगे जाकर वे जिला , देश व प्रदेश का नाम रोशन कर सकें।