कुल्लू में छह किलो चरस बरामद, दो गिरफ्तार
कुल्लू: थाना सैंज के अंतर्गत पुलिस ने चरस तस्करी के आरोप में दो व्यक्तियों के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। नशे की इतनी बड़ी खेप कहां से आई ओर कहां पहुंचाई जानी थी इस बारे में पुलिस जांच कर रही है।
नशा तस्करी का मामला बुधवार देर शाम उस दौरान सामने आया जब पुलिस इलाके में गश्त कर रही थी। पुलिस जब धामण पुल के समीप मौजूद थी तो सामने से 2 व्यक्ति आए। जोकि पुलिस को सामने देखकर घबरा गए। पुलिस ने संदेह के आधार पर दोनों व्यक्तियों को दबोच लिया। जिनसे तलाशी के दौरान छह किलो 200 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने नशे की खेप को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक गुरदेव सिंह ने वीरवार को बताया कि पुलिस ने आरोपी चेतराम गांव धार डाकघर बालीचौकी तथा यशपाल गांव धार डाकघर बालीचौकी जिला मंडी के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों को वीरवार पुलिस रिमांड हासिल करने के लिए न्यायालय में पेश किया जाएगा। गिरफ्तार चरस तस्कर के माध्यम से बड़े चरस माफिया तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगा।