दिन दहाड़े फायरिंग मामले में छह गिरफ्तार

0 0
Read Time:2 Minute, 1 Second

नैनीताल: बैठक के दौरान दो पक्षों में विवाद के चलते दिन दहाड़े फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया। मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार लालकुआं स्थित हल्दूचैड़ क्षेत्र के देवरामपुर इलाके में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान आवंटन थी। बैठक में ग्रामीणों के दो पक्षों के बीच अचानक विवाद हो गया। विवाद इतना बड़ा हुआ कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर तमंचों से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें कई ग्रामीण बाल बाल बच गए। मामले की सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने आधा दर्जन युवकों को उठाकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। वही भारी संख्या में ग्रामीण हल्दूचैड़ पुलिस चैकी पर एकत्रित होकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इधर पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहानी, कोतवाली प्रभारी डीआर वर्मा और हल्दूचैड़ चैकी प्रभारी गौरव जोशी समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात है। पुलिस ने खाली कारतूस के कुछ खोखे भी बरामद किए हैं। सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि हल्दूचैड़ के दौलिया में फायरिंग की सूचना मिली थी पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है जिनसे पुछताछ की जा रही है फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %