श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति कर्मचारी संघ गठन,मुख्य पुजारी रावल होंगे संरक्षक

0 0
Read Time:3 Minute, 23 Second

जोशीमठ: उत्तराखंड के राज्यपाल गुरुमीत सिंह की मान्यता मिलने के बाद नियमावली के तहत श्रीबद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति कर्मचारी संघ का गठन कर लिया गया। रविवार को समिति की बैठक में जगमोहन बर्त्वाल को अध्यक्ष व संजय चमोली को सचिव चुना गया।

रविवार को बदरी केदार मंदिर समिति मुख्यालय जोशीमठ एवं ऊखीमठ में कर्मचारियों की बैठक हुई। इस बैठक में श्रीबद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति कर्मचारी संघ को संघ का गठन किया गया। बैठक में जगमोहन बर्त्वाल को समिति का अध्यक्ष, संतोष तिवारी व शिव शंकर लिंग को उपाध्यक्ष, संजय चमोली को सचिव, संदीप कपरूवाण को कोषाध्यक्ष, भूपेंद्र रावत को संगठन मंत्री व राजेन्द्र सेमवाल को प्रचार मंत्री चुना गया। इसके साथ ही युद्धबीर पुष्पवाण व बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर के दफेदार संयुक्त सचिव होंगे जबकि अतुल डिमरी संयोजक व डीपी पुरोहित संघ के सम्प्रेक्षक चुने गए। इसके अलावा डॉ. हर्षवर्धन बेंजवाल, राजकुमार नौटियाल, कुलदीप भट्ट, गिरीश रावत, अरविंद प्रकाश पंत, स्वयंवर सेमवाल, संजय भट्ट, मुकुंद सिंह पंवार, पारेश्वर त्रिवेदी, बलराम सेमवाल, अनिता बर्त्वाल व नवीन भण्डारी संघ की कार्यकारिणी के सदस्य चुने गए। श्री बद्रीनाथ धाम के मुख्य पुजारी रावल संघ के संरक्षक होंगे।

कर्मचारी संघ को मान्यता मिलने के बाद संघ ने बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति में कार्यरत कर्मचारियों की विभिन्न लंबित मामलों लेकर समिति के अध्यक्ष को प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। इसमें रिक्त पदों पर पदोन्नति करने, पदोन्नति के उपरांत रिक्त पदों पर सीजनल, संविदा कर्मचारियों का समायोजन करने, संविदा कर्मचारियों के मानदेय की विसंगतियों को दूर करने, कर्मचारियों को नियम विरुद्ध वेतनमान व विभागीय सुविधा की समीक्षा किए जाने आदि के निस्तारण का आग्रह किया गया है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के कर्मचारी संगठनों व पदाधिकारियों से साप्ताहिक भेंट के लिए मंगलवार व शुक्रवार का दिन तय किया है। अब राज्य के कर्मचारी संगठन इन दो दिवसों में कर्मचारियों की समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत करा सकेंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %