शिवसेना ने 100 परिवारों को राशन वितरित किया

Read Time:1 Minute, 13 Second
देहरादून: शिवसेना मुख्यालय पर मासिक राशन वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर लगभग 100 परिवारों को राशन वितरित किया गया। इस अवसर पर शिवसेना जिला उप प्रमुख मनोज सरीन ने कहा कि आज शिवसेना समाज सेवा का दूसरा नाम बन गया है पिछले 11 महीनो से शिवसेना मुख्यालय से जरूरत मन्दो की मदद की जा रही है।
शिवसेना महासचिव विकास मल्होत्रा ने कहा कि शिवसेना राजनीति में भी समाज सेवा का अवसर ढूंढ लेती है एवं समाज के दबे-कुचले वर्ग की सहायता के लिए दिन रात कार्य करती है
इस अवसर पर शिवम् गोयल, वासु परविन्दा, मनजीत भट्ट रोहित बेदी,हरीश रावत, निशा मेहरा, कृष्णा देवी, शीला सिंह, रेखा मित्तल, हर्ष सिंघल,शुभनिश शर्मा, संजीव मेठानी, पुल्कित परविन्दा, मनोज गुप्ता आदि शिवसेनिक उपस्थित रहे।