शिक्षिका को प्राथमिक विद्यालय में घुसकर पीटा, आरोपी फरार

0 0
Read Time:1 Minute, 47 Second

हल्द्वानी: शिक्षिका स्कूल में बच्चों को पढ़ा रही थी। तभी दो युवक स्कूल में घुस गए और शिक्षिका को बुरी तरह पीट दिया। उन्होंने शिक्षिका के साथ अभद्रता भी की, लेकिन जब स्टाफ के अन्य लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने मुखानी पुलिस को आरोपियों के खिलाफ तहरीर सौंपते हुए एक आरोपी के नाम का खुलासा भी किया है। 
 

कमलुवागांजा स्थित प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या भगवती रौतेला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 15 अप्रैल की सुबह करीब 10-15 बजे स्कूल में कक्षाएं चल रहीं थीं। वे और एक सहायक अध्यापिका उस समय स्कूल से सटे दूसरे स्कूल में बच्चों को दवा वितरण कर रही थीं। उसी दौरान प्राथमिक विद्यालय से महिला शिक्षिका के चीखने की आवाज आने लगी।

अनहोनी की आशंका पर दोनों स्कूल पहुंची तो देखा कि दो युवक स्कूल में घुस आए हैं और वो बच्चों को पढ़ा रही शिक्षिका को पीट रहे थे। शोर सुनकर मौके पर स्कूल के अन्य अध्यापक और भोजनमाता मौके पर पहुंच गए। खुद को फंसता देख दोनों आरोपी गाली-गलौज करते और जान की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %