वनाग्नि की चपेट में आकर झुलसे चार वन कर्मियों को एम्स दिल्ली किया जा रहा शिफ्ट

Photo Taken In Srinagar, India
हल्द्वानी: गुरुवार को अल्मोड़ा जनपद के बिनसर वन्यजीव अभ्यारण्य में लगी आग की चपेट में आने से चार वन कर्मियों की मौत हुई थी। चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे। इनको लोगों को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घायलों की हालत गंभीर देखते हुए सीएम धामी ने उनको एम्स दिल्ली एयरलिफ्ट करने के निर्देश दिए थे।
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद शुक्रवार को गंभीर रूप से झुलसे 21 वर्षीय कृष्ण कुमार और पीआरडी जवान कुंदन सिंह को एयरलिफ्ट करके दिल्ली एम्स भेजा गया है। सुशीला तिवारी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक जीएस तितियाल बताया कि करीब 90% झुलसे कृष्ण कुमार और कुंदन को प्राथमिकता के आधार पर एयरलिफ्ट किया गया है। उन्हें पंतनगर एयरपोर्ट से एम्स दिल्ली भेजा गया है। उन्होंने बताया कि डॉक्टरों की निगरानी में कृष्ण कुमार को एयरलिफ्ट कराया गया है।
इसके अलावा अन्य झुलसे लोगों को भी एयर लिफ्ट करने की कार्रवाई चल रही है। डॉक्टर के अनुसार चार झुलसे लोगों में दो की हालत नाजुक बनी हुई है। दो लोग 50% से अधिक झुलसे हैं। अभी जो लोग एयर लिफ्ट करके नहीं भेजे गए हैं, उनका इलाज सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा है। सभी को एयरलिफ्ट कराया जाएगा।