राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारम्भ
हरिद्वार: सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर की ओर से राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर सरस्वती विद्या मंदिर सेक्टर 2 बीएचएल हरिद्वार में आरंभ हुआ। शिविर के पहले दिन सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर के प्रभारी प्रधानाचार्य अजय सिंह तथा नरेश चौहान प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर सेक्टर 2 ने दीप प्रज्वलित कर शिविर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर अजय सिंह ने शिविर को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य एवं जीवन निर्माण में उसकी उपयोगिता बताई। उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य, देश, समाज सेवा की भावना विकसित करने की प्रेरणा दी।
मुख्य अतिथि नरेश चौहान ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से अपने व्यक्तित्व निर्माण करने तथा जीवन उपयोगी सीख पर विचार रखे। शिविर के प्रथम दिन आसपास के इलाकों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। ग्रुप लीडर आदित्य पांडे तथा ग्रुप लीडर आस्था शर्मा ने स्वच्छता क्षेत्र अभियान चलाकर एक आदर्श स्थापित किया। इस अवसर पर विश्व जल दिवस पर बौद्धिक सत्र का भी आयोजन किया गया।
इस सात दिवसीय शिविर में विद्या भारती के प्रांतीय संगठन मंत्री भुवन एवं शिशु मंदिर शिक्षा समिति के प्रांतीय सह प्रदेश निरीक्षक विनोद रावत का भी सानिध्य प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में भुवन ने जल की उपयोगिता वह हमारे जीवन में इसके महत्व पर प्रकाश डालते हुए जल बचाओ व जल संरक्षित करने पर जोर देते हुए बताया कि जल के बिना जीवन संभव नहीं है।
इस अवसर पर कार्य कर्म अधिकारी दीपक कैंतूरा ने भी अपने विचार राष्ट्रीय सेवा योजना मानव जीवन में इसकी उपयोगिता तथा महत्व जल जीवन आदि बिंदुओं पर महत्वपूर्ण प्रकाश डाला।