निर्माणाधीन मकानों में चोरी करने वाले सात आरोपित गिरफ्तार
देहरादून: निर्माणाधीन मकानों से सामान और वाहनों से बैटरी चोरी करने के सात आरोपितों को पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर पटेलनगर कोतवाली रविंदर यादव ने बताया कि क्षेत्र में लगातार निर्माणाधीन मकानों से सामान चोरी होने की शिकायतें मिल रही थीं। घटनास्थलों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और पूछताछ के बाद सोमवार रात ट्रांसपोर्टनगर से सात व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। ये लोग चोरी की फिराक में घूम रहे थे।
उनकी पहचान मेहूंवाला निवासी मोहम्मद साहिब व नफीस, आजाद कालोनी निवासी मोहम्मद शाकिब, गुप्ता कालोनी निवासी साहिल, ग्राम दैधनौर सहारनपुर निवासी रजनीश, सिविल लाइन रुड़की निवासी शाहरुख और ग्रीन पार्क कालोनी रुड़की निवासी शानू उर्फ शाहरुख के रूप में हुई। आरोपितों के पास लोहे का जैक, वाहनों की बैटरी, बिजली की तार, सरिया और एक वाहन बरामद किया गया।
रांझावाला में दिनदहाड़े घर के ताले तोड़कर नकदी और गहने चोरी करने के एक आरोपित को रायपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 18 फरवरी को रांझावाला डांग रायपुर निवासी कमलेश प्रसाद मनवाल ने तहरीर दी थी कि उनके घर के ताले तोड़कर गहने व नकदी चोरी कर ली गई है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर पुलिस ने सोमवार रात को रायपुर से शिव विहार करावल नगर दिल्ली निवासी विनोद को गिरफ्तार किया। आरोपित के साथी शाहदरा दिल्ली निवासी तरुण चौधरी और नंदराम कालोनी गाजियाबाद निवासी जैकी उर्फ जुबिन फरार हैं। विनोद के पास 10 हजार रुपये नकद व स्कूटी बरामद की गई है।