सिर पर सरिया मारकर महिला को किया गंभीर घायल

1466394-murder
0 0
Read Time:1 Minute, 24 Second

रुद्रपुर: रंपुरा बस्ती की रहने वाली एक महिला के सिर पर सरिया मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार रंपुरा बस्ती निवासी रामकुमार ने तहरीर देकर बताया कि 18 दिसंबर की शाम को छह बजे वह परिवार के साथ घर पर था कि पडोसी द्वारा घर के बाहर पानी फैला जा रहा था। जिससे घर के सामने कीचड हो गया। जब इसका विरोध किया, तो पड़ोसी अरुण ने मां व सास, शाली सहित अन्य लोगों के साथ मिलकर उस पर हमला कर दिया।

आरोप था कि हाथापाई के दौरान अरुण ने उसकी पत्नी के सिर पर सरिया मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अरुण, करन, आलोक व चंदा सहित अज्ञात लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %