स्पेशल हेलिकाप्टर भेजा, शिमला बुलाए महेश्वर सिंह
Raveena kumari October 27, 2022
Read Time:59 Second
कुल्लू: पार्टी टिकट कटने के बाद आजाद प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में महेश्वर सिंह कूदेंगे या नहीं, इसे लेकर भुंतर के निजी होटल में बैठक रखी गई थी, जहां पर हजारों की संख्या में समथर्क पहुंचे। महेश्वर सिंह ने कहा कि जनता जो कहेगी, वही होगा।
महेश्वर सिंह ने अपने समर्थकों को बताया कि पार्टी ने अभी उन्हें शिमला में बातचीत के लिए बुलाया है, जिसके लिए बाकायदा चौपर भी भेजा है। बैठक में महेश्वर सिंह को मनाने के लेकर भी चर्चा की जाएगी। शिमला में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व मंगल पांडे के समक्ष कुल्लू के टिकट को बदलने पर चर्चा होगी।