केन्द्र से कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी खेप मिली
Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /home4/a1708rj8/public_html/wp-content/themes/covernews/inc/hooks/blocks/block-post-header.php on line 43
उत्तराखण्ड को उपलब्ध कराई गई है कोविशिल्ड वैक्सीन की 92500 अतिरिक्त डोज
इससे पहले मिली थी 1 लाख 13 हजार वैक्सीन
मुख्यमंत्री ने कहा कोविड-19 से लङाई में अवश्य जीतेंगे
देहरादून: केन्द्र सरकार से उत्तराखण्ड को कोविड-19 के टीकाकरण के लिए कोविशिल्ड वैक्सीन की 92500 डोज उपलब्ध कराई गयी है। यह वैक्सीन बुधवार को देहरादून एयरपोर्ट पर पहुंच गई। 16 जनवरी से शुरू हुए राष्ट्रव्यापी टीकाकरण के तहत कोविड-19 की वैक्सीन की 1 लाख 13 हजार डोज उत्तराखण्ड को दी गई थी।
प्रथम चरण में हेल्थवर्करो का सफलतापूर्वक वैक्सीनैशन किया जा रहा है। अब केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा उत्तराखण्ड को 92500 वैक्सीन और दी गई है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ हर्षवर्धन का आभार व्यक्त किया है।