डोडीताल से लापता विदेशी नागरिक को एसडीआरएफ ने किया सकुशल रेस्क्यू

0 0
Read Time:1 Minute, 57 Second

उत्तरकाशी: घूमने आया विदेशी नागरिक दो दिन पूर्व 20 अगस्त को डोडी ताल इलाके में लापता विदेशी नागरिक को एसडीआरएफ ने सकुशल ढूंढ निकाला है। रेस्क्यू टीम आरक्षी शक्ति रमोला के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना की गई थी।

मीलों का सफर पैदल चलकर एसडीआरएफ टीम पहले मांझी और फिर डोडी ताल तक पहुंची। टीम द्वारा लापता की तलाश के लिए गहन सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। चार दिनों तक लगातार चले इस आपरेशन में एसडीआरएफ टीम ने जंगल, झाड़ी, गदेरों में गहनता से सर्चिंग की। इस टीम ने पुनः अपनी कार्यदक्षता को सिद्ध करते हुए मंगलवार को उक्त लापता विदेशी नागरिक को डोडी ताल ट्रैक से ढूंढ निकाला। बताया जा रहा है कि रास्ता भटक जाने के कारण वह विपरीत दिशा में चले गए थे। एसडीआरएफ टीम ने उन्हें भैरव मंदिर से आगे उड़ कोटि गाड़ की चोटी से सकुशल रेस्क्यू किया है। टीम द्वारा उन्हें रेस्क्यू कर उत्तरकाशी लाया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि 17 अगस्त को 62 वर्षीय राजीव राव पुत्र कुन्नापरेडी पाण्डूरंगा राव अमेरिकन सिटीजनशिप गणेशपुर से बासुकी नाग देवता की डोडीताल के लिये गया था, वह 20 अगस्त को लापता हो गया था। इसमें उक्त विदेशी यात्री भी था। जब वह अपने घर वापस नही पहुंचा तो उनके परिजनों ने इसकी सूचना डीडीएमओको दी गई।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %