अनुसूचित जाति बाहुल्य गांवों का भी हो विकास

1 0
Read Time:1 Minute, 45 Second

पिथौरागढ़: जिले के विभिन्न क्षेत्र के लोगों ने सीडीओ को ज्ञापन देकर अनुसूचित जाति बाहुल्य गांवों में ही संबंधित बजट खर्च करने की मांग पर ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा अनुसूचित जाति बाहुल्य गांवों के लिए मिला बजट उन्हीं गांवों में खर्च होना चाहिए। लेकिन सरकारी मशीनरी मनमाना रवैया अपनाकर इस धनराशि को अन्य गांवों में भी खर्च कर रही है जो गलत है।

मंगलवार को पूर्व जिपं सदस्य जगदीश कुमार के नेतृत्व में लोगों ने सीडीओ को ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा अनुसूचित जाति बाहुल्य गांव आज विकास की दौड़ में पिछड़ गए हैं, जो विकास की अवधारणा को गलत साबित कर रहे हैं। इन गांवों के विकास के लिए मिलने वाली धनराशि को इन्हीं गांवों में खर्च किया जाना चाहिए।

चाहे वो सांसद, विधायक निधि हो या अन्य धनराशि। ऐसा न होने पर ये गांव मूलभूत सुविधाओं से वंचित हो रहे हैं, जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है।

कहा जल्द यह नियम लागू नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन करेंगे। इस मौके पर ग्राम प्रधान लीमाटौड़ा मदन चन्याल, पूर्व प्रधान मर्सोली राजेंद्र कुमार, पूरन राम सहित कई लोग शामिल रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
100 %