सोलन भाजपा की एक दिवसीय ग्राम केंद्र कार्यशाला में जोश भरने पहुंचे सौदान सिंह

सोलन: जिला सोलन में भाजपा की एक दिवसीय ग्राम केंद्र प्रमुखों की कार्यशाला में रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तर क्षेत्र प्रभारी सौदान सिंह ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा। उन्होने बताया कि प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों के मध्यनजर पार्टी के कार्यकर्ताओं को योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने और प्रदेश की जनता के बीच सामंजस्य स्थापित करने और केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याण योजनाओं का प्रसार – प्रचार करने के लिए प्रोत्साहित किया गया है ।
शिमला लोकसभा सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने ग्राम केंद्र प्रमुखों की अभ्यास वर्ग के दूसरे सत्र का मुख्य मुद्दा अपना बूथ सबसे मजबूत विषय पर बारे जानकारी प्रदान की गई । जिसमें ग्राम केंद्र अध्यक्षों के करणीय कार्य व आगामी विधानसभा चुनावों तक के माहवार कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार करने की भी जानकारी दी गई । प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा को पूर्ण रूप से बहुमत दिलाने के लिए पार्टी बूथ स्तर पर मजबूती के लिए पूरी शिद्दत से जुट चुकी है ।
भाजपा की एक दिवसीय ग्राम केंद्र प्रमुखों की कार्यशाला कार्यक्रम में तैयार की गई रूप रेखा के अनुसार एक बूथ पर कुल 164 कार्यकर्ताओं की सूची बनाई गई है । जिसके तहत बूथ पर प्रथम श्रेणी में त्रिदेव होंगे । जिसके बाद पन्ना प्रमुख 3, पन्ना समिति में 75 कार्यकर्ता होंगे । उसके बाद मण्डल, जिला व प्रदेश से भी 4 कार्यकर्ता शामिल होंगे । मोर्चा प्रकोष्ठ मण्डल के भी 2 सदस्य, युवा मोर्चा से 20, महिला मोर्चा 20, किसान मोर्चा 15, अनुसूचित जाति मोर्चा 10, अनुसूचित जनजाति मोर्चा 5, ओ०बी०सी० मोर्चा 5 और अंत में अल्पसंख्यक मोर्चा से भी 5 कार्यकर्ता एक बूथ पर शामिल होंगे । बूथ स्तर पर शामिल की गई टीम को 12 जानकारियां एकत्रित करने बारे कहा गया है ।