मनसा देवी मंदिर में आने वाले दान के उपयोग को लेकर जांच की मांग

0 0
Read Time:1 Minute, 59 Second

हरिद्वार: हरिद्वार की शिवलोक कॉलोनी निवासी सामाजिक कार्यकर्ता वासू सिंह ने मनसा देवी मंदिर में आने वाले करोड़ों रुपये के दान को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव व प्रवर्तन निदेशालय देहरादून को एक पत्र लिखा है। पत्र में मंदिर में आने वाले करोड़ों रुपये के दान के दुरुपयोग होने का आरोप लगाते हुए इसकी जांच की मांग की है।

पत्र में वासू सिंह ने कहा कि मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष रविन्द्र पुरी महाराज, अनिल शर्मा, बिंदू गिरि व राज गिरि द्वारा मंशा देवी मंदिर के दान व चंदे का गबन कर करोड़ों की सम्पत्ति अर्जित की गई है। साथ ही चंदे व दान के धन का दुरुपयोग किया गया है। उन्होंने कहा कि मां मनसा देवी मंदिर का संचालन करने वाला कथित ट्रस्ट वर्ष 1972 से आज तक नवीनीकरण न होने के कारण अपंजीकृत की श्रेणी में है। उन्होंने कहा कि मां मनसा देवी पर प्रतिवर्ष करोड़ों रुपये का दान, सोना व चांदी आता है, लेकिन रविन्द्र पुरी महाराज, अनिल शर्मा, बिंदू गिरि व राज गिरि द्वारा दान के धन का निजी उपयोग कर करोड़ों-अरबों का गबन किया गया है। जिसकी समाज हित में वसूली की जानी चाहिए। उन्होंने उक्त तीनों के खिलाफ जांच के आदेश पारित कर कार्रवाई की मांग की है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %