गठबंधन का इरादा छोड़ 70 विधानसभा सीटों पर अकेले ही चुनाव लड़ेगी समाजवादी पार्टी

0 0
Read Time:2 Minute, 2 Second

देहरादून : उत्तराखंड गठन के बाद से ही समाजवादी पार्टी यहां अपना वजूद तलाश रही है। समाजवादी पार्टी अब प्रदेश की सभी 70 विधानसभा सीटों पर अकेले ही चुनाव लड़ेगी। पार्टी ने सभी दलों के साथ गठबंधन का इरादा ख़त्म कर दिया है। पार्टी जल्द ही अपनी दूसरी सूची भी जारी कर देगी।

विधानसभा चुनाव में सपा फिर से एक बार ताल ठोक रही है। पार्टी 30 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर चुकी है। अभी तक वह अन्य दलों से गठबंधन के रास्ते तलाश रही थी, लेकिन बात नहीं बनी। जिसके बाद अब पार्टी ने सभी सीटों पर खुद चुनाव लडऩे का निर्णय लिया है। प्रदेश अध्यक्ष एसएन सचान ने कहा कि अब पार्टी सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी। एक-दो दिनों के भीतर प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी जाएगी।

बता दे कि प्रदेश में अभी तक हुए चार विधानसभा चुनावों में सपा एक भी सीट नहीं जीत पाई है। पार्टी की प्रदेश में एकमात्र बड़ी उपलब्धि थी जब वर्ष 2004 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने हरिद्वार संसदीय सीट से जीत हासिल की। दूसरी तरफ विधानसभा चुनाव की बात करे तो, प्रदेश में वर्ष 2002 में हुए पहले विधानसभा चुनाव में सपा ने 56 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमे पार्तटी को लगभग 7.89 प्रतिशत वोट मिला था। उसके प्रत्याशी कई सीटों पर मामूली अंतर से हारे थे, लेकिन इसके बाद सपा इस प्रदर्शन को भी नहीं दोहरा पाई।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %