सलमान ने छुड़ा दिए दुश्मनों के छक्के, फिल्म सिकंदर का टीजर हुआ रिलीज

5
0 0
Read Time:2 Minute, 55 Second

मुंबई: सलमान खान की आगामी फिल्म ‘सिकंदर’ का दर्शक सांसे थामकर इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, फिल्म को रिलीज होने में तो अभी वक्त है, क्योंकि फिल्म तो ईद पर रिलीज होगी। लेकिन फैंस को एक तोहफा जरूर मिल गया है। ‘सिकंदर’ का टीजर जारी हो चुका है।

पुराने एक्शन अवतार में भाईजान
सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से टीजर शेयर किया है। इसके साथ लिखा है, ‘जो दिलों पर करता है राज, वो आज कहलता है सिकंदर’। टीजर की शुरुआत में सलमान खान की आवाज आती है, ‘दादी ने नाम सिकंदर रखा था। दादा ने संजय और प्रजा ने राजा साहब’। इसके बाद दूसरी आवाज आती है, ‘अपने आप को बहुत बड़ा सिकंदर समझता है। इंसाफ दिलाएगा तू’? सलमान कहते हैं, ‘ इंसाफ नहीं, हिसाब करने आया हूं। कायदे में रहो फायदे में रहोगे’।

टिपिकल गर्लफ्रेंड स्टाइल में दिखीं रश्मिका
टीजर में सलमान खान एक्शन करते दिखे हैं। अपने चिर-परिचित अंदाज में दुश्मनों के छक्के छुड़ाते दिखे हैं, जैसे कि हमेशा परदे पर नजर आते हैं। इस फिल्म में रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी। पूरे टीजर में दो से तीन बार रश्मिका की झलक है। वे एकदम टिपिकल हीरोइन वाले अंदाज में हैं। सिर्फ एक जगह वह बोलती दिखी हैं। सलमान से पूछती हैं, ‘तुम्हारे दुश्मनों में तुम कितने पॉपुलर हो’। हालांकि, पिछली फिल्मों में लगातार पत्नी वाले रोल में साड़ी पहने दिखने वाली रश्मिका का लुक इस बार जरा हटकर दिखा है। किरदार की पूरी तस्वीर तो फिल्म में ही साफ हो पाएगी।

यूजर्स ने की शाहरुख खान के कैमियो की मांग
सलमान खान अभिनीत इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। इसके निर्देशन की कमान एआर मुरुगदास ने संभाली है। फिलहाल टीजर पर मिली जुली प्रतिक्रिया आ रही हैं। यूजर्स शाहरुख खान के कैमियो की डिमांड कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘भाई संजय दत्त और शाहरुख खान का कमैयो रखना मूवी में’। एक यूजर ने लिखा, ‘सलमान खान आ रहे हैं, फिल्म तो ब्लॉकबस्टर रहेगी’।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %