धनतेरस पर सजी दुकानें भरपूर हुई खरीदारी

0 0
Read Time:2 Minute, 4 Second

देहरादून: लगभग दो वर्ष बाद धनतेरस पर्व के अवसर पर बाजार में रौनक दिखी है और भारी संख्या में लोगों ने जमकर खरीदारी की है। धनतेरस के शुभ अवसर पर सुबह से ही बाजारों में दुकानें सजने लग गयी थी।

सुबह दस बजे से ही बाजारों में रौकन दिखायी देने लग गयी थी तो वहीं वाहनो की आवाजाही से जाम की स्थिति भी बनी रही। कहीं-कहीं लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए घंटों लग रहे थे तो वहीं धनतेरस की खरीदारी करने के लिए बाजारों का रूख करते हुए दिखायी दिये।

प्रातकाल से ही बर्तनों की दुकानों पर भीड जमा होने लगी। वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग झाडू को भी लक्ष्मी का वास मानते है तथा उनके द्वारा झाडू की खरीदारी अहम मानी जाती है। जिसके चलते झाडू की खरीदारी भी लोगों ने जमकर की। धनतेरस के दिन बाजारों में रौकन को देखकर दुकानदारों के चेहरों पर भी सकून दिखायी दिया।

पल्टन बाजार, मोती बाजार, हनुमान चौक, धामावाला, करनपुर, धर्मपुर, रायपुर, प्रेमनगर आदि क्षेत्रों में स्थित बर्तनों की दुकानों पर सुबह से ही भीड दिखायी दी। आज के दिन लोग बर्तनों की खरीदारी को भी शुभ मानते है और चाहे एक चम्मच ही खरीदें आज के दिन बर्तन को खरीदना अनिवार्य सा हो जाता है। वहीं लोगों की भीड की वजह से बाजारों में जाम की स्थिति भी दिखायी दी कई जगह तो पैदल चलना तक दुर्भर हो रहा था, उसके बाद भी लोगों की भीड में किसी प्रकार की कमी दिखायी नहीं दी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %