यूक्रेन के विनित्सिया एयरपोर्ट पर रूस का भीषण हमला

0 0
Read Time:1 Minute, 24 Second

नई दिल्ली: रूस ने यूक्रेन के विनित्स्यी एयरपोर्ट पर मिसाइल से हमला किया है। एयरपोर्ट की इमारत ढह गई और भीषण आग लग गई। आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का आज 11वां दिन है। इस बीच यूक्रेन के कई बड़े शहरों में रूसी बमबारी से बड़ा नुकसान हुआ है। दो परमाणु ऊर्जा केंद्रों पर भी रूस ने कब्जा कर लिया है।

इसके अलावा पोर्ट सिटी मारियुपोल और दक्षिणी यूक्रेन में दोनों देशों ने आम नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए सीजफायर का फैसला किया था जो कि सफल नहीं हो पाया। दोनों ही देश एक दूसरे पर सीजफायर तोड़ने का आरोप लगा रहे हैं और इस वजह से लोगों को सुरक्षित निकलने में परेशानी हो रही है। जेलेंस्की ने नाटो से अपील की है कि यूक्रेन को नो फ्लाई जोन घोषित किया जाए लेकिन यूरोपीय यूनियन का कहना है कि अगर ऐसा फैसला किया गया तो विश्व युद्ध छिड़ सकता है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %