बस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को दी जाएगी 10 लाख रुपए की सहायता राशि

2
0 0
Read Time:2 Minute, 43 Second

देहरादूनः भीमताल में हुई बस दुर्घटना के मृतकों के परिजनों और घायलों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राहत राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। धामी ने कहा कि बस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। इसमें उत्तराखंड परिवहन निगम द्वारा पांच लाख, जबकि सड़क सुरक्षा निधि से दो लाख और मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से तीन लाख रुपए दिए जाएंगे। इसी प्रकार गंभीर रूप से घायल लोगों को तीन लाख एवं सामान्य रूप से घायल व्यक्तियों को 15-25 हजार रुपये दिए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बस दुर्घटना के मृतकों के परिजनों और घायलों को राहत राशि के साथ ही सरकार के स्तर से उन्हें हर संभव मदद प्रदान की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को गंभीर रूप से घायल लोगों को आवश्यकता अनुसार हायर सेंटर रेफर करने के भी निर्देश दिए हैं। सीएम धामी ने बस दुर्घटना में लोगों को बचाने के लिए पुलिस और एसडीआरएफ की मदद करने के लिए स्थानीय लोगों का आभार व्यक्त किया। सीएम  ने एक्स पर लिखा, “भीमताल में हुई सड़क दुर्घटना के मुश्किल समय में पुलिस और एसडीआरएफ की मदद के लिए स्थानीय नागरिकों का साथ आना यह दर्शाता है कि हमारे प्रदेश के लोग एक-दूसरे की मदद करने के लिए हमेशा तैयार हैं। आप सभी स्थानीय लोगों का हृदय से धन्यवाद! आप सभी की सहायता से समय पर कई लोगों का रेस्क्यू किया जा सका। रेस्क्यू टीम और स्थानीय लोगों का यह परिश्रम एवं समर्पण अत्यंत सराहनीय है।”

बता दें कि भीमताल में हुई बस दुर्घटना में 20 से अधिक लोग घायल हुए। जबकि 5 लोगों की मौत हो चुकी है। आज यानी 26 दिसंबर को सीएम धामी बस हादसे में घायलों से मुलाकात करेंगे। वहीं, एक मरीज को हैली एम्बुलेंस के माध्यम से एम्स ऋषिकेश शिफ्ट किया गया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %