9 एवं 10 सितंबर को जी-20 समिट के लिए नई दिल्ली में डाइवर्ट रहेंगे रूट

0 0
Read Time:2 Minute, 16 Second

देहरादून: दिल्ली में जी-20 समिट का आयोजन होने जा रहा है। जिसके लिए दिल्ली पुलिस ने आने वाली 9 और 10 तारीख को कई मार्गों को डाइवर्ट कर दिया है। दिल्ली पुलिस के कमिश्नर ने उत्तराखंड के मुख्य सचिव को पत्र प्रेषित कर रूट डायवर्जन की जानकारी दी है ताकि दिल्ली आने वाले यात्रियों को दिक्कत का सामना नया करना पड़े।  

इस जानकारी के बारे में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने की अपील की है। नई दिल्ली में दो दिन चलने वाले जी-20 में विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्ष एवं अन्य गणमान्य हस्तियों का आगमन रहेगा। दिल्ली पुलिस की ओर से व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं और आवश्यक पाबंदियों एवं नियमों का पालन कराया जा रहा है।

इसी क्रम में दिल्ली पुलिस के कमिश्नर ने उत्तराखंड के मुख्य सचिव को पत्र भेजकर आग्रह एवं अपेक्षा की कि जनता को इस संबंध में दिल्ली पुलिस द्वारा चलाए जा रहे आईईसी अभियान से अवगत कराएं ताकि कम से कम दिक्कतों का सामना करना पड़े। पत्र में कहा गया कि दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक वर्चुअल हेल्प डेस्क का संचालन भी traffic.delhipolice.gov.in/dtpg20info किया जा रहा है।

दिल्ली पुलिस के सभी सोशल मीडिया एकाउंट्स पर भी जागरूकता सामग्री साझा की जा रही है। व्हाट्सएप नंबर 8750871493 एवं ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर 1085/022-25844444 का संचालन भी दिन-रात किया जा रहा है। इसके अलावा कई नेविगेशन एप्स जैसे Mappls map, mapmyindia जो कि एंड्रॉइड एवं एप्पल स्टोर पर उपलब्ध हैं के माध्यम से भी सटीक जानकारी ली जा सकती है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %