समाज सुधार कार्यों में संगठनों, संस्थाओं की भूमिका महत्वपूर्ण: जिलाधिकारी सविन बंसल

0 0
Read Time:4 Minute, 2 Second

देहरादून: जिलाधिकारी  सविन बंसल ने आज प्रातः 6 बजे जिलाधिकारी आवास से पहाड़ी पेडलर्स के साइकिल दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह दल पहाड़ी पेडलर्स के युवा सगठन के द्वारा देहरादून के समीपवर्ती क्षेत्रों में उपेक्षित जल श्रोतों का सर्वेक्षण तथा चिन्हीकरण अपनी रिपोर्ट प्रशासन को प्रस्तुत करेगा। जिलाधिकारी सविन बंसल ने देहरादून में पहाड़ी पेडलर्स के युवा सगठन के द्वारा देहरादून के समीपवर्ती क्षेत्रों में ऐसे जल स्रोतों जो कि सूख चुके हैं या सूखने की कगार पर हैं, का सर्वेक्षण कर चिन्हीकरण करें, उनके द्वारा की गई शोध और सुझावों को गंभीरता से लेते हुए जल स्रोतों के संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसमें तकनीकी सहायता के साथ ही फंडिंग की हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि जल संवर्धन एवं संरक्षण, ऐतिहासिक धरोहर, तथा समाज सुधार हेतु कार्य कर रही संस्थाओं एवं संगठनों को  प्रोत्साहित किया जाएगा तथा उनकी हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि  सामाजिक संगठनों, समूहों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है क्योंकि इनको क्षेत्र की भोगौलिक, सामाजिक स्थिति के ज्ञान के साथ ही इनका स्थानीय लोगों से सीधा जुड़ाव होता है। पहाड़ी पेडलर्स पर्यावरण विशेषज्ञ पद्मश्री कल्याण सिंह रावत मैती के निर्देशन में दून घाटी मे स्थित जलश्रोतो का सर्वेक्षण तथा चिन्हीकरण कर रहा है। सर्वेक्षण में प्राकृतिक जलस्रोतों के मूल स्वरूप को संरक्षित करते हुए उन स्थानों पर संबंधित स्थल के प्राकृतिक, सांस्कृतिक एवम ऐतिहासिक महत्व के सूचनापट स्थापित किए जाने का दृष्टिकोण है। इसी क्रम में रविवार को युवा दल इसके बाद नियमित रूप से प्रत्येक रविवार को इस साइकिल यात्रा का आयोजन करेंगे और एक समय सीमा के अंतर्गत सर्वेक्षण रिपोर्ट तथा सुझाव जिलाधिकारी को सौंपेंगे।

पहाड़ी पेडलर्स ने इस विषय में पद्मश्री कल्याण सिंह जी के नेतृत्व में जिलाधिकारी से भेंट की है। केसर वाला धारा रायपुर में प्राकृतिक धारेनौले की सफाई की सफाई कर जल के संरक्षण के हेतु जनमानस को जागरूक करते हुए साइकिल रैली का समापन किया गया। इस अवसर पर पहाड़ी पेडलर्स पर्यावरण विशेषज्ञ पद्मश्री कल्याण सिंह रावत, समाजसेवी अनूप नौटियाल, महेश पैन्यूली,पहाड़ी पैडलर्स, मैती संस्था, अक्शी पर्वतीय विकास समिति इत्यादि सहित 60 व्यक्तियो द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिला प्रशासन से निदेशक ग्राम में विकास अभिकरण विक्रम सिंह, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, अधि अभि जल संस्थान आशीष कठैत आदि उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %