अंबेडकरनगर की सड़क खस्ताहाल, राहगीर परेशान

0 0
Read Time:3 Minute, 36 Second

हरिद्वार: चुनाव जीतने के लिए उम्मीदवार घर-घर जाकर किसी भी तरह वोटरों को रिझाने के लिए बड़े-बड़े दावे करते हैं। लेकिन चुनाव चाहे जीते या हारें, उसके बाद शायद उनका क्षेत्र की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं रहता है। दरअसल, यह हाल बयां कर रही हैं हरिद्वार विधानसभा की अंबेडकर नगर और शास्त्रीनगर जाने वाली सड़क, जो महीनों से खस्ताहाल है। इस खस्ताहाल सड़क पर आए दिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं।

हरिद्वार विधानसभा सीट पर 5 बार से भाजपा के वर्तमान विधायक मदन कौशिक भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं। चुनाव जीतने के लिए कौशिक ने जनता से खस्ताहाल सड़क को बनवाने का वादा किया था। मदन कौशिक के चुनाव जीतने के बाद यहां काम तो शुरू हुआ। जो चंद दिन में बंद हो गया। जिसका खामियाजा यहां की जनता को उठाना पड़ रहा है। हालत यह हैं कि रोड़ी-बजरी वाली इस सड़क पर आए दिन लोग गिरकर घायल हो रहे हैं। जिस अंबेडकर नगर एवं शास्त्री नगर में यह खस्ताहाल सड़क पड़ती है। उस क्षेत्र की जनता ने न केवल भाजपा विधायक को अपना वोट दिया। बल्कि नगर निगम यानी स्थानीय सरकार में भी दोनों पार्षद भाजपा के ही चुनकर भेजे, लेकिन चुनाव जीतने के बाद शायद यह पार्षद भी विधायक की तरह इस क्षेत्र की जनता की समस्याओं को भूल बैठे हैं।

अंबेडकर नगर क्षेत्र में रहने वाले सुनील कुमार का कहना है कि पिछले ढाई से 3 महीने से यह सड़क खुदी पड़ी है। पूरे क्षेत्र के लोग इस कदर परेशान हो चुके हैं। सड़क जगह-जगह खुदी होने के कारण आए दिन लोग यहां पर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। लगातार सड़क बनवाने के लिए ठेकेदार को कहा जा रहा है। लेकिन कोई कुछ सुनने को तैयार नहीं है। यहां से विधायक मदन कौशिक या फिर क्षेत्र के पार्षद कोई कुछ करने को तैयार नहीं है, यदि यही हाल रहा तो क्षेत्र की जनता आने वाले दिनों में जनप्रतिनिधियों को काले झंडे दिखाकर वहां से भगाएगी।

शास्त्री नगर के रहने वाले सन्नी का कहना है की पहले यह टूटी सड़क बनाने के लिए पास हो गई थी। उस दौरान यहां पर रोड़ी बजरी व पत्थर भी डाले गए लेकिन तीन माह बीतने पर भी सड़क बनाने का काम दोबारा शुरू नहीं हुआ है। मुख्य नगर अधिकारी डॉ दयानंद सरस्वती का कहना है कि यह सड़क नगर निगम क्षेत्र में है। लेकिन इसे बनाने का टेंडर रूरल डेवलपमेंट डिपार्टमेंट को दिया गया है। जल्द ही इस सड़क निर्माण का कार्य पूरा करा लिया जाएगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %