हिमाचल प्रदेश के ऊना में सड़क हादसा, पांच दोस्तों की मौत
Raveena kumari September 11, 2022
Read Time:1 Minute, 10 Second
ऊना : हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के कुठार कलां गांव में रविवार आधीरात हुए सड़क हादसे में पांच दोस्तों की मौत हो गई। यह हादसा कार पलटने से हुआ। यह जानकारी ऊना थाना पुलिस ने दी।
पुलिस के मुताबिक पंजाब नंबर की यह कार संतोषगढ़ से ऊना आ रही थी। कुठार कला गांव के पास कार सड़क किनारे लगे खंभे से टकराने के बाद खेतों में पलट गई। हादसे की सूचना पाकर स्थानीय लोग पहुंचे और कार को सीधा किया। इस हादसे में सलोह निवासी राजन जसवाल और अमल की मौके पर मौत हो गई। हादसे में घायल कारचालक विशाल चौधरी निवासी मजारा, सिमरन जीत सिंह निवासी हाजीपुर तहसील नंगल और अनूप सिंह निवासी झलेड़ा को ऊना अस्पताल पहुंचाया गया। उपचार के दौरान तीनों ने दम तोड़ दिया।