ऋषिकेश: डंडा मंडल में गुलदार का आतंक,लोगों में दहशत

0 0
Read Time:1 Minute, 35 Second

ऋषिकेश : विकासखंड के डांडा मंडल में गुलदार का आतंक बना हुआ है। देवराना और आसपास के दर्जनों गांवों में गुलदार मवेशियों को निशाना बना रहा है। स्थानीय निवासियों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है। डांडा मंडल क्षेत्र के अमोला, ताछला, देवराना, धारकोट, गढ़कोट, तलाईं गांव में शाम ढलते ही गुलदार घरों के बाहर घूम रहा है। जिससे लोगों में दहशत है। गुलदार के कारण लोग शाम को जल्द ही घरों में दुबक रहे हैं।

देवराना निवासी अंकित देवरानी ने बताया कि बीते बुधवार को शाम 7 बजे उनकी भतीजी कमरे से बाहर आंगन में निकली तो घात लगाए बैठे गुलदार ने छलांग लगा दी। जिसकी आवाज सुनकर उनकी मां हो हल्ला करते हुए बाहर की ओर भागी। इससे गुलदार पास की झाड़ियों में छिप गया। उन्होंने बताया कि गुलदार आसपास के गांवों से हर रोज कुत्ते, बकरी, गाय और बछड़ों को निवाला बना रहा है। रेंजर लालढांग विपिन जोशी ने बताया कि देवराना गांव में टीम भेजी जा रही है। गांव में गश्त की जाएगी। जल्द ही गुलदार को पकड़ा जाएगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %