डीएम ने की विद्युत विभाग की समीक्षा

0 0
Read Time:2 Minute, 11 Second

हरिद्वार: जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से वर्तमान समय में कितनी बिजली की मांग है तथा उस मांग के अनुसार कितनी बिजली उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराई जा रही है के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी ली। इस पर विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान समय में विद्युत की मांग आपूर्ति की तुलना में बढ़ी हुई है। जिसे सुव्यवस्थित करने के लिये शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों का विद्युत आपूर्ति के हिसाब से अलग अलग कम से कम कटौती करने का रोस्टर बनाया गया है।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी पहलुओं का ध्यान रखते हुए उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक विद्युत की आपूर्ति करें। अगर जिस किसी भी क्षेत्र में कटौती या लाइन आदि में व्यवधान का मामला होता है तो उसकी भी सूचना समय पर विद्युत उपभोक्ताओं को दें।

बैठक में विद्युत देयों की वसूली के सम्बन्ध में भी चर्चा की जिस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विद्युत देयों की वसूली से सम्बन्धित जो भी विभाग हैं वे आपस में सामंजस्य बनाते हुये जो भी विद्युत देयों की वसूली बाकी है उसे प्राप्त करें।

इस अवसर पर विद्युत विभाग के अधिशासी अभियन्ताओं सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %