राजस्व परिषद, कलेक्ट्रेट व कमिश्नर कार्यालय ई-ऑफिस से जोङे जाएं: मुख्यमंत्री धामी

0 0
Read Time:3 Minute, 46 Second

देहरादून: स्मार्ट सिटी के अंतर्गत अब राजधानी में इलेक्ट्रानिक बसों का परिचालन प्रारंभ हो गया है। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को आईएसबीटी से एयरपोर्ट और एयरपोर्ट-पेसिफिक गोल्फ़ (सहस्त्रधारा) रूट पर इलेक्ट्रिक बसों का संचालन का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इससे शहर वासियों और पर्यटकों को बहुत सुविधा होगी। लाेगों को स्वच्छ वातावरण मिलेगा और पर्यावरण भी बेहतर होगा। साथ ही खर्च में भी बहुत कमी आएगी।

इन पांच बसों के आईएसबीटी से एयरपोर्ट एवं सहस्त्रधारा रोड पर 18 स्टापेज बनाए गए हैं। इनमें आईएस बीटी, कारगी चौक, विधानसभा, जोगीवाला, मोहकमपुर, डोईवाला क्रासिंग और एयरपोर्ट शामिल हैं। इसी प्रकार एयरपोर्ट- पेसिफिक गोल्फ़ (सहस्त्रधारा) जाने वाली बस के लिए जो बस स्टाप निर्धारित किए गए हैं उनमें डोईवाला क्रॉसिंग, मोहकमपुर, जोगीवाला, विधानसभा, आराघर चौक, लैंसडाउन चौक, सर्वे चौक, सहस्त्रधारा क्रॉसिंग, आईटी पार्क,पेसिफिक गोल्फ़ के नाम शामिल है। आईएसबीटी से एयरपोर्ट का किराया 200 रुपये निर्धारित किया गया है।

देहरादून स्मार्ट सिटी परियोजना के अन्तर्गत चलने वाली इलेक्ट्रिक बस परियोजना में 30 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाएगा जिसमें से फिलहाल 15 बसें प्राप्त हो चुकीं हैं। इलेक्ट्रिक बस के संचालन का मुख्य उद्देश्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देना है। इन बसों के संचालन से वायु एवं ध्वनि प्रदूषण कम होगा और नागरिकों को कम लागत में बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी।

वर्तमान में देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड 10 बसों का संचालन दो रूटों आईएसबीटी से राजपुर रोड एवं आईएसबीटी से सेलाकुई पर किया जा रहा है जिसमें अब तक कुल 892091 यात्रियों द्वारा यात्रा की गयी है। अभी तक देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड को 10 बसों से 1. 78 करोड़ का रेवेन्यू प्राप्त हुआ है। ये बस एक बार पूर्ण चार्ज करने पर लगभग 150 से 180 किमी तक चल सकती है। यूटीसी डिपो ट्रांसपोर्ट नगर में इलेक्ट्रिक बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाया गया है।

कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल, महापौर सुनील उनियाल गामा, विधायक सविता कपूर खजान दास, आयुक्त गढ़वाल मंडल सुशील कुमार जिलाधिकारी व मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोनिका, नगर आयुक्त मनुज गोयल, अपर मुख्य कार्यकरी अधिकरी एडीएम कृष्ण कुमार मिश्रा वित्त नियंत्रक तन्जीम अली के साथ विभागीय अधिकारी भी उपस्थित थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %