लोक सेवा आयोग ने घोषित किया पर्सनैलिटी टैस्ट का परिणाम

download (50)
0 0
Read Time:2 Minute, 33 Second

शिमला: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एमपीपी एंड पावर विभाग के तहत एचपीपीसीएल में असिस्टैंट इंजीनियर (एग्जीक्यूटिव ट्रेनी सिविल) और कृषि विभाग में कृषि विकास अधिकारी के पदों को भरने के लिए आयोजित पर्सनैलिटी टैस्ट का परिणाम घोषित कर दिया है।

यह पर्सलैनिटी टैस्ट बीते 28 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक लिए गए थे। एचपीपीसीएल में असिस्टैंट इंजीनियर (एग्जीक्यूटिव ट्रेनी -सिविल) एट ई-2 लैवल के पदों को अनुबंध आधार पर भरने के लिए आयोजित पर्सनैलिटी टैस्ट में उत्तीर्ण हुए उम्मीदवारों मेें कामेश्वर, अक्षय भारद्वाज, शवनम, सुभम नड्डा, अविनाश पंडित, शिवा बरवाल, सुभम, अनमोल सूद, पीयुष जम्वाल, अभिषेक वर्मा, मुनीष कालिया, सोनम, अश्वनी, सचिन, गरिमा राणा, रजत शर्मा, राहुल धीमान, पल्लवी, बंसल, विक्रम ठाकुर, अक्षय कुमार, राजनीश कुमार, सुशांत, रोहित व मनीष कुमार शामिल हैं।

इसके अलावा कृषि विभाग में कृषि विकास अधिकारी के पदों के लिए आयोजित पर्सनैलिटी टैस्ट में सुनील कुमार, पारुल पठानिया, चेतन गुप्ता, शिनय, आयुष शर्मा, जतिन शर्मा, शालिनी चौधरी, सुगंधा शर्मा, आदित्य महाजन, पूजा, विवेक शर्मा, सुमन ठाकुर, तमन्ना शर्मा, पूजा देवी, कंवर सिंह, पूजा, इशान, विनीत, मनीषा, दीक्षा, अखिलेश कौंडल व आकाश राणा उत्तीर्ण हुए हैं। उत्तीर्ण हुए उम्मीदवारों के नाम नियुक्ति के लिए प्रदेश सरकार के समक्ष प्रेषित कर दिए हैं। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव देवेंद्र कुमार रत्तन ने कहा कि पर्सलैनिटी टैस्ट का विस्तृत परिणाम घोषित कर आयोग की वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %