विद्युत कर्मियों के आवास पर विजिलेंस का छापा
हरिद्वार: देहरादून से आई ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम ने गुरुकुल नारसन बिजली घर के सरकारी क्वार्टर में रह रहे कर्मचारियों की बिजली चेकिंग की। इस दौरान दो कर्मचारी बिजली चोरी करते पकड़े गए, जिनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। वहीं इसके अलावा मुंडियाकी गांव में भी 6 लोग विद्युत चोरी करते हुए पकड़े गए हैं। सभी के खिलाफ मंगलौर कोतवाली में तहरीर दी गई है।
विद्युत विभाग में तैनात कर्मचारी ही बड़े पैमाने पर विद्युत चोरी कर रहे हैं, लेकिन इन पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती। दरअसल लंबे समय से हो रही शिकायत के बाद आखिरकार ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम ने गुरुकुल बिजली घर पर जाकर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि यह दोनों कर्मचारी बिजली के केवल में कट लगाकर चोरी कर रहे थे। बता दें कि लंबे समय से विद्युत चोरी की बात सामने आ रही थी, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है।
इस दौरान दो कर्मचारी बिजली चोरी करते पाए गए, जिनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। वहीं इसके अलावा मुंडियाकी गांव में भी 6 लोग विद्युत चोरी करते हुए पकड़े गए हैं। सभी के खिलाफ मंगलौर कोतवाली में तहरीर दी गई है। वहीं देहरादून से आई विजिलेंस की टीम में अधिकारी हनुमान, धनंजय और पुलिस फोर्स के साथ जेई ईश्वर चंद आदि मौजूद रहे।