दहेज उत्पीड़न और मारपीट किए जाने का मामला दर्ज कराया

0 0
Read Time:2 Minute, 26 Second

ऋषिकेश: ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चंद्रेश्वर नगर निवासी एक विवाहिता ने अपने पति सास, ससुर, ननंद, नंदोई सहित 10 लोगों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न और मारपीट किए जाने की रिपोर्ट ऋषिकेश कोतवाली में दर्ज करा न्याय दिलाने की मांग की है।

चंद्रेश्वर नगर निवासी रीमा पत्नी संजय पुत्र सुभाष के विरुद्ध कोतवाली में दी गई रिपोर्ट में बताया है कि उसके पति के अवैध संबंध एक अन्य महिला के साथ है। इसके चलते वह उसके साथ आए दिन मारपीट कर अपने घर से दहेज लाने के लिए मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है। इसमें उसका साथ देने वालों में पिता सुभाष, जेठ विनोद, सास रामप्यारी, ननंद सुधा, दूसरी ननद विभा, नंदोई मुकेश, गोरखनाथ राजभर और पारसनाथ राजभर भी शामिल हैं।

रीमा ने कहा कि उसकी एक छोटी बच्ची भी है। ये सभी लोग आए दिन उससे दहेज की मांग करते हैं और मांग पूरी न होने के कारण उसका मानसिक और शारीरिक रूप से उत्पीड़न भी कर रहे हैं। इसके चलते तीन बार उसे जान से मारने का प्रयास भी किया गया है। उसके पति संजय ,जेठ विनोद ने 6 मई की शाम को 7.30 बजे फिर जान से मारने का प्रयास किया और उसके बाल पकड़कर घर से बाहर पटक दिया।

इतना ही नहीं उक्त सभी लोगों ने उसका गला भी दबाया, जिसके बाद उसने उनसे किसी प्रकार छुटकर अपने भाई गौतम को फोन किया और उन्होंने उसे बचाया। लेकिन इस बीच उन्हें भी उक्त लोगों द्वारा बुरी तरह मारा-पीटा गया इसके बाद वह कोतवाली पहुंचे हैं। पुलिस ने उक्त मामले की रिपोर्ट दहेज उत्पीड़न और मारपीट की धाराओं मेंं दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %