पन्तनगर से जयपुर के लिए नियमित हवाई सेवा शुरू

0 0
Read Time:2 Minute, 22 Second

देहरादनू: उत्तराखंड के पंतनगर से जयपुर के लिए रविवार से नियमित हवाई सेवा प्रारंभ हो गई है। केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने हवाई सेवा का शुभारम्भ किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत इस सेवा को प्रारंभ किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी का सपना है कि हर शहर एक दूसरे से हवाई सेवा से जुड़े।

इसी कड़ी में आज उत्तराखंड के पंतनगर से जयपुर के लिए हवाई सेवा का शुभारंभ किया गया है। इस दौरान श्री भट्ट ने हल्द्वानी निवासी प्रथम यात्री श्रीमती एस.लता व बीरपाल सिंह को हवाई टिकट एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस सेवा के प्रारंभ होने से दोनों राज्यों के बीच पर्यटन के साथ ही कारोबार में वृद्धि होगी।

उन्होंने कहा कि पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की कार्यवाही तेजी से चल रही है। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में चारधाम यात्रा एवं पर्यटन के क्षेत्र में अनेक कार्य किये जा रहे हैं। उन्होने कहा कि इंडिगो एयरलाइन की यह सेवा प्रतिदिन संचालित होगी।

उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली से पंतनगर के लिये अभी तक प्रतिदिन एक हवाई सेवा थी लेकिन अब एक दिन में दो हवाई सेवा हो गयी हैं। इस अवसर पर रुद्रपुर के विधायक शिव अरोरा, जिलाधिकारी युगल किशोर पंत, उप जिलाधिकारी प्रत्युष सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, पूर्व जिलाध्यक्ष विवेक सक्सेना समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %