20 मार्च के बाद शुरू होगें यमुनोत्री व गंगोत्री धाम के लिए पंजीकरण

0 0
Read Time:1 Minute, 30 Second

देहरादून:  बीते तीन दिनों में केदारनाथ व बदरीनाथ धाम के लिए 84 हजार से अधिक श्रद्धालु पंजीकरण करा चुके हैं। जिससे देखा जा रहा है कि केदारनाथ व बदरीनाथ धाम जाने के लिए श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं, बात करें बीते गुरुवार को तकरीबन बीस हजार श्रद्धालुओं ने अपना पंजीकरण करवाया है। फिलहाल, 20 मार्च के बाद यमुनोत्री व गंगोत्री धाम के लिए पंजीकरण शुरू हो सकता है।

जानकारी देते हुए पर्यटन विभाग के उप निदेशक योगेंद्र गंगवार ने बताया कि यमुनोत्री व गंगोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि का एलान होने पर पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

आपको बता दें कि नवरात्रि में मंदिर समितियों की ओर से गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित की जाएगी। इसके बाद ही पर्यटन विभाग दोनों धामों के लिए पंजीकरण शुरू करेगा। अभी तक केदारनाथ के लिए 46225 और बदरीनाथ के लिए 37841 पंजीकरण हो चुके हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %