सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के विरोध में उतरे क्षेत्रीय नागरिक, जेसीबी पर चढ़ गई महिलाएं

0 0
Read Time:1 Minute, 51 Second

देहरादून: डोईवाला के नकरौंदा क्षेत्र के नागरिक सीवरेज ट्रीटमेंट का लगातार विरोध कर रहे हैं। मंगलवार को खुदाई को लेकर पहुंची जेसीबी पर महिलाएं सवार हो गई और उसके सामने बैठ गई। जब यह महिलाएं मानी तो उन्हें पुलिस को हिरासत में लेना पड़ा।

नगर निगम के वार्ड 99 नकरौंदा टिंडर वैली में नगर निगम की ओर से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की तैयारी हो रही है लेकिन क्षेत्रवासी इसका विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि ट्रीटमेंट प्लांट दूसरी जगह लगाया जाए। शहर के बीचों बीच ट्रीटमेंट प्लांट होने से कई बीमारियां पैदा होंगी तथा अन्य समस्याएं भी बनी रहेगी लेकिन प्रशासन के न मानने पर खुदाई के लिए पहुंची जेसीबी का महिलाओं ने धरना देकर विरोध प्रारंभ कर दिया, कुछ महिलाएं जेसीबी पर भी चढ़ गईं जिन्हें मान मनौव्वल के बाद न हटने पर पुलिस ने जबरन हिरासत में ले लिया।

पूर्व प्रधान का कहना है कि ट्रीटमेंट प्लांट जिस क्षेत्र में लगाया जा रहा है वहीं पूरी आबादी है और बीच में ही प्राकृतिक जल स्रोत भी है जिस पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। पूर्व ग्राम प्रधान बुद्धदेव का कहना है कि यदि प्रशासन ने जबरदस्ती की तो हम लोगों को बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %