रिकांगपओ: तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ

0 0
Read Time:1 Minute, 59 Second

नशा निवारण में आगे आएं युवा मंडल: विवेक चहल:-

किन्नौर: नेहरू युवा केंद्र किन्नौर के तत्वावधान में तीन दिवसीय नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत सोमवार को उपायुक्त सम्मेलन कक्ष में हुई। जिला युवा अधिकारी अतुल शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में युवाओं को विभिन्न मुद्दों पर प्रशिक्षित कर उनमें नेतृत्व की भावना उजागर की जाएगी। इसमें युवती मंडल पंगी, युवा मंडल पानवी, बटुरी, काचे, सुंगरा, बारंग, शोंग, पू इत्यादि से 40 युवाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है।

कार्यक्रम का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक विवेक चहल ने बतौर मुख्य अतिथि किया। उन्होंने संवाद, वार्ता और जनसम्बोधन के महत्व पर बात करते हुए युवाओं को उसके लिए प्रेरित किया। उन्होंने साइबर क्राइम के विषय में भी युवाओं को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि नशा निवारण में जिले को आगे ले जाने में युवा मण्डलों की भूमिका अहम हो सकती है। सब युवा मण्डलों से इस मुहिम का हिस्सा बनने के लिए आवाहन भी किया।

इसके अतिरिक्त आत्मा उप निदेशक बलवीर ठाकुर ने कृषि सम्बन्धी और देवराज नेगी ने युवा मंडल सम्बन्धी विषयों पर युवाओं को प्रशिक्षित किया। मुख्य रूप से लेखा एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक केवल गीर, अंकित, दर्शन, प्रवेता, ललित, रवीना, आर्यन उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %