तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गंगा में गिरी, राहगीरों ने चार की बचाई जान
हरिद्वार: दिल्ली-देहरादून हाईवे पर फ्लाईओवर से एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गंगा में जा गिरी। स्कॉर्पियो गंगा में गिरने से राहगीरों में हड़कंप मच गया। राहगीरों ने स्कार्पियो सवार लोगों की जान बचाने के लिए गंगा में छलांग लगा दी। अपनी जान दांव पर लगाकर कुछ लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद चार लोगों को स्कॉर्पियो से बाहर निकाला, जिन्हें बदहवास हालत में पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। देर रात तक एसडीएम अजय वीर सिंह, सीओ सिटी जूही मनराल और समेत स्थानीय लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंचे।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि फ्लाईओवर से गुजर रही काले रंग की तेज रफ्तार स्कॉर्पियो सीधे नीचे गंगा में जा गिरी। करीब 40 फीट ऊंचाई से गंगा में गिरकर स्कॉर्पियो के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। उसके अंदर लाइट जलती देख राहगीर स्कॉर्पियो सवारों की मदद के लिए आगे आए। गंगा में उतरकर चार लोगों को वाहन से बाहर निकाला। तब तक पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।
उन्होंने स्कॉर्पियो से निकाले गए लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। देर रात तक एसडीएम सदर अजय वीर सिंह की अगुवाई में सीओ सिटी जूही मनराल और इंस्पेक्टर कनखल भावना कैथोला के नेतृत्व में पुलिस और दमकल की टीम स्कॉर्पियो को बाहर निकालने की जद्दोजहद में लगी रही। स्कॉर्पियो में सवार लोग कौन थे और कहां जा रहे थे, देर रात तक यह पता नहीं चल पाया था। फिलहाल जिला अस्पताल में उनका उपचार जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी सिर्फ इतना पता चल पाया है कि स्कॉर्पियो से चारों लोग मेरठ की ओर जा रहे थे।