रणजी ट्राफी के रण को तैयार उत्तराखंड क्रिकेट टीम

2018_10image_15_38_276623840bhiarcricketteam
0 0
Read Time:1 Minute, 58 Second

देहरादून: बीसीसीआइ के घरेलू सत्र के प्रतिष्ठित टूर्नामेंट रणजी ट्राफी के लिए उत्तराखंड की टीम तैयार है। युवाओं से लवरेज टीम गुरुवार को देहरादून से त्रिवेंद्रम के लिए रवाना हो जाएगी। क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड ने रणजी ट्राफी की तैयारियों के लिए उत्तराखंड सीनियर टीम का कैंप देहरादून स्थित तनुष क्रिकेट एकेडमी में लगाया हुआ है। टीम के सभी खिलाड़ी, मुख्य कोच व सपोर्ट स्टाफ के साथ बीते सात दिनों तक मैदान में पसीना बहाया। कोच व वीडियो एनालिस्ट ने खिलाड़ि‍यों को उनकी कमजोरी व विपक्षी टीमों की कमजोरी व मजबूती से रूबरू कराया। इस बार उत्तराखंड टीम युवाओं से लवरेज है।

खास बात यह है कि उत्तराखंड का गेंदबाजी अटैक का दारोमदार युवाओं के कंधे पर रहेगा। इस टीम में दीपक धपोला एकमात्र सीनियर गेंदबाज हैं। धपोला अपने गेंदबाजी अनुभव का इस्तेमाल कर युवाओं का भरपूर फायदा उठाने का प्रयास करेंगे। जबकि बल्लेबाजी क्रम में मजबूत उत्तराखंड से इस बार बड़ा लक्ष्य देने व लक्ष्य को हासिल करने की उम्मीदें रहेंगी। कप्तान जय बिस्टा, अनुभवी कुणाल चंदेला, सौरभ रावत, तनुष गुसाईं टीम के बल्लेबाजी क्रम को मजबूती देंगे। हालांकि, टीम का प्रदर्शन रणजी के रण में ही पता चलेगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %