मदरसों के सर्वे पर बोले रामदेव- गलत लोगों को डरने की जरूरत

0 0
Read Time:2 Minute, 12 Second

हरिद्वार: योग गुरु बाबा रामदेव ने उत्तराखंड में मदरसों का सर्वे कराने के प्रदेश सराकार के निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने गायों में फैल रही लंपी वायरल की बीमारी पर पाकिस्तान का हाथ होने की आशंका व्यक्त की है।

योग गुरु बाबा रामदेव ने सोमवार को कहा कि देश में समान नागरिक संहिता पिछले 75 सालों से चल रही है और मूर्त रूप देने का काम उत्तराखंड सरकार ने किया। बाबा रामदेव ने कहा कि उत्तराखंड में जिस तरह से असंवैधानिक रूप से धर्म परिवर्तन का खेल चल रहा था, वो उत्तराखंड के लिए चिंता की बात है। बाबा रामदेव ने कहा कि उत्तराखंड देश की आध्यात्मिक राजधानी है, लेकिन यहां पर भी कुछ लोग गलत मंसूबे पाले बैठे हुए हैं। इस प्रदेश में मजहबी उन्माद फैलाने की खबर जैसे ही सीएम पुष्कर सिंह धामी को लगी तो उन्होंने मदरसों का सर्वे करने का फैसला लिया।

बाबा रामदेव ने कहा कि जो सही कर रहे हैं, उन्हें डरने की जरूरत नहीं है। जो गलत कर रहे हैं, उनको तो डरना ही चाहिए।

मवेशियों में फैले लंपी वायरस को लेकर योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि ये बीमारी पाकिस्तान से लगी सीमाओं में तो बड़ी तेजी से फैली है। इसकी वजह से लाखों गायों की मौत हुई है। सनातन धर्म में जीवन का सबसे बड़ा कोई प्रतीक है तो वो गौ माता है। बाबा रामदेव ने कहा कि इस मामले की जांच होनी चाहिए कि कही ये वायरस मैन मेड तो नहीं है और साजिश के तहत तो हिन्दुस्तान में नहीं फैलाया गया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %